प्राकृतिक संकट व आपदाओं से बचाव को लेकर जनचौपाल लगाकर चलाया गया जागरुकता अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

प्राकृतिक संकट व आपदाओं से बचाव को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

ग्राम में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया गया जागरुक 

                         आज दिनांक 24.08.2023 को  शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न ग्रामों में जनपद की प्रमुख आपदाओं आकाशीय विद्युत, सर्प दंश, डूबना, आग, बाढ़, भूकंप , शीतलहर, ओला वृष्टि, आधी तूफ़ान  आदि आपदाओ के विषय वस्तु पर चर्चा करने हेतु राहत चौपाल  लगा कर जागरूक करने के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा जनपद के रॉबर्ट्सगंज तहसील में ग्राम केवटा के विभिन्न पुरवों सहित ग्राम पंचायत भवन पर ग्रामवासीयो तथा ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के साथ विभिन्न सरकारी योजना का लाभ एवं जनपद की प्रमुख आपदाओं पर आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम हेतु राहत चौपाल  का आयोजन किया गया।ज़िला आपदा प्रबंध विभाग द्वारा राहत चौपाल के माध्यम से ज़िला आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ला द्वारा जनपद की प्रमुख आपदाएं अकाशीय विद्युत, सर्पदंश, लू-प्रकोप, डूबना, आग एवं विभिन्न आपदाओं के प्रति क्या करें, क्या ना करें के विषय वस्तु पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी से अवगत कराया गया* साथ ही *चौकी इंचार्ज घूरना श्री सुनील त्रिपाठी जी ने बाल विवाह व साइबर क्राइम आदि* विषय पर जागरूक कर बताया गया। ज़िला आपदा विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को *सरकार द्वारा जारी सभी टोल फ़्री नंबर 112, 108,102, 1070, 1077, 1076, 1090, 1098, 139, 181 आदि पर अपनी अपनी समस्या को बता कर समाधान करने हेतु जागरूक किया गया तथा आकाशीय विद्युत/वज्रपात के सुचालक वस्तुओं से दूर रहकर, दुधारू पेड़ों के नीचे ना छुप कर , बिजली के खम्बों से दूर रहकर, गोबर आदि जैसे बिजली के सुचालक वस्तुओं से दूरी बनाकर तथा बरसात होने से पूर्व यदि समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुँचकर स्वयं का जान बचा सकते है* साथ ही साथ सर्प दंश होने पर ज़हरीले सांपो की पहचान करने व ग़ैर ज़हरीले साँपो की पहचान किस प्रकार की जाए तथा उसके बचाव हेतु अस्पताल का सहारा लेने हेतु प्रेरित किया गया, ना की किसी झाड़ फ़ूक के चक्कर में पड़ कर प्रभावित व्यक्ति की जान जोखिम में ना डालने हेतु प्रेरित किया गया और सर्प के काटने पर बचाव हेतु किए जाने वाले उपायो पर विस्तृत चर्चा की गई एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसी भी आपदा में प्रभावितों को आपदा राहत मोचन निधि से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह सहायता धनराशि का लाभ किस प्रकार प्रभावित के परिवारों को मिल सके उसके नवीनतम मानक के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित सभी प्रतिभागियों/ ग्रामवासियों * को अवगत कराया गया। श्री शुक्ला द्वारा *उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय के निर्देशन पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ उपस्थित ग्रामवासी को मौसम के पूर्वानुमान व आकाशीय विद्युत के पूर्व की सूचना प्राप्त करने हेतु मोबाइल के प्ले स्टोर के माध्यम से दामिनी व सचेत एप्लीकेशन डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त किए जाने के विषय* में भी बताया गया। साथ ही साथ *उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूकता बैनर पोस्टर एवं आई ई सी मेटेलियल आदि लोगों को उपलब्ध करा कर विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया * साथ ही साथ विशेषकर *आग लगने के कारण एवं उसके बचाव के तरीके के विषय में जानकारी देते हुए प्रयोगात्मक तरीके से गैस सिलेंडर की लगी हुई आग को बुझाने की विभिन्न तरीकों के विषय में प्रयोगात्मक के माध्यम से लोगों को जागरूक * किया गया । वहां उपस्थित *प्रतिभागियों एवं ग्रामवासी द्वारा स्वयं बचाव के तरीकों का प्रयोग करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। आग के विषय में विशेषकर घरों में गैस सिलेंडर की आग लग जाने की स्थिति में खुद का बचाव एवं लोगों का बचाव किस प्रकार करें, उसमें महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए उनको प्रयोगात्मक विधि द्वारा आग से बुझाने के तरीके के विषय में अवगत कराया गया एवं विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्र को संचालित करने के तरीके को भी लोगों को अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम स्तरीय संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्राम के ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य ग्राम स्तरीय विभिन्न समिति के सभी सदस्यों सहित ग्रामवासी * आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *