कुशीनगर बहादुर चौकी के अन्तर्गत अबैध शराब बिहार लेकर जा रहे वाईक सवार ने फाइटर में मारी ठोकर, तस्कर फरार पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुटी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

जनपद कुशीनगर बहादुर चौकी के अन्तर्गत अबैध शराब बिहार लेकर जा रहे वाईक सवार ने फाइटर में मारी ठोकर, तस्कर फरार पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुटी सूत्रों के मुताबिक देर साम तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अंतर्गत फोर लेन पर यु0पी से बिहार की तरफ वाइक सवार तेज गति से पीठ पर पीठू बैग में देशी शराब लेकर जा रहा था कि नेशनल हाईवे पर एक फाइटर तीन पहिया वाहन में ठोकर मार दिया !

ठोकर मारने के बाद सड़क पर ही मोटरसाइकिल सवार गिर गया तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सुचना मिलते ही चौकी बहादुरपुर से उ0नि गौरव श्रीवास्तव , मय फोर्स मौके पर पहुंच गये इधर पुलिस को आता देख तस्कर भाग कर फरार हो गया तथा पीटू बैग और वाइक वहीं छोड़ दिया मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग खोला तो उसमें से 90 शीशी पाउच देशी शराब बरामद हुआ ! पुलिस मोटरसाइकिल और अबैध शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई कर रही है आखिरकार यह अवैध शराब का कारोबार जो यूपी से बिहार जा रहा है वह कब पुलिस अंकुश लगा पायेगी अभी पिछले दिनों नदी के दारा अबैध शराब को युपी से बिहार भेजी जा रही जिसे तरयासुजान पुलिस ने सुचना पर छापामारी करके पकड़ा सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने प्रति दिन अबैध शराब तस्करों के माध्यम बिहार भेजी जा रही है

कुशीनगर एवं बिहार गोपालगज के उत्पाद विभाग की बरामदगी बताती है यह अबैध शराब कारोबार पर पुलिस एवं आबकारी विभाग कुशीनगर का कोई अंकुश नहीं है आखिरकार शराब तस्करो के सामने जिम्मेदार लाचार क्यों है। आखिर जनपद कुशीनगर के हाइवे से लेकर बिहार सीमावर्ती थाना क्षेत्रों मे यह अबैध शराब का कारोबार रूक क्यों नहीं रहा है आखिर पुलिस एवं आबकारी विभाग और उनके मुखवीर की इस अबैध कारोबार में निष्क्रियता क्यों है प्रश्न उठना लाजिमी है !जिला प्रशासन इसकी गोपनीय जांच कर इस कारोबार संलिप्तता अगर जिम्मेदाऱो की पायी जाती है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *