देवरिया। एडीपीआरओ श्रवण कुमार ने शनिवार को तरकुलवा विकास खंड के ग्राम पंचायत रतनपुरा में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। एडीपीआरओ श्रवण कुमार ने शनिवार को तरकुलवा विकास खंड के ग्राम पंचायत रतनपुरा में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने और शौचालय नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई तथा पंचायत सचिव और प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत रतनपुरा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायती राज विभाग से 10.46 लाख की लागत से पंचायत भवन स्वीकृत हुआ था। इसके निर्माण में प्रधान और सचिव द्वारा अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उसमें शौचालय निर्माण नही हुआ है। जिसको देखकर एडीपीआरओ भड़क गए। इसके बाद वे ग्राम पंचायत सिरवानिया में पहुंचकर शव दाह गृह निर्माण के लिए भूमि का स्थलीय सत्यापन किए। इस दौरान ग्राम प्रधान जेपी कुशवाहा, एडीओ पंचायत अंबिका प्रसाद, पंचायत सचिव हरे राम प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *