सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। भाई तरक्की की ऊंचाइयों को छूए और सफल रहे। इसके लिए बहनें भाई की कलाई पर चंद्रयान-3 की डिजाइन वाली राखी बाधेंगी। चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग हुई है। इसके बाद से बहनें यूट्यूब से वीडियो देखकर चंद्रयान डिजाइन की राखी बनाने में लगी हैं। बाजार में भी राखी खरीदने की होड़ है। बाजार में पांच रुपये से 200 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। कसया नगर के आभूषण विक्रेताओं के शोरूम पर चांदी की आकर्षक राखियों की डिमांड आनी शुरू हो गई है।
कसया नगर के गोला बाजार, देवरिया मार्ग, गांधी चौक, शहीद चौक, रामकोला मार्ग समेत अन्य बाजारों में दुकानों व फुटपाथों पर राखी बिक रही है। बाजार में सबसे ज्यादा सूती और रेशमी धागे से बनीं राखियां बिक रही हैं। राखियों की कीमत पांच रुपये से 200 रुपये तक है।
ॐ श्री गणेश, हैप्पी रक्षाबंधन, हमारा भैया, प्यारा भैया लिखी हुईं राखियों की भी डिमांड देखी जा रही है। दुकानदार चेतन मद्धेशिया का कहना है कि राखियों की ब्रिकी शुरू हो गई है।
बच्चों की पसंद बनीं कार्टून वाली राखियां
बाजार में सजी राखी की दुकानों पर आने वाले बच्चे सबसे पहले कार्टून वाली राखी खरीदने की जिद कर रहे हैं। कार्टून वाली राखियां बच्चों की पहली पसंद बनी हैं। बाजार में तमाम तरह के कार्टून वाली राखियां मौजूद हैं। यह राखियां 10 से लेकर 30 रुपए तक की कीमत में बिक रही हैं।
चांदी और सोने की राखियों की भी मांग
शहर में सराफा व्यवसायियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही हैं। शोरूम से लेकर दुकानों पर सोने व चांदी से बनीं राखियां बिकनी शुरू हो गई हैं।
सराफा व्यवसायी रामेश्वर वर्मा का कहना है कि बाजार में चांदी से बनीं राखियों की कीमत 400 रुपये से 10 हजार रुपये तक है। ग्राहक वजन व अपनी जेब के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। सोने की राखी की शुरुआत 30 हजार रुपये से है।