जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में है मुफ्त जांच की व्यवस्था,

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में है मुफ्त जांच की व्यवस्था, पर मेडिल कॉलेज में देना पड़ रहा शुल्क

शुल्क वसूले जाने से हो रही दिक्कत

देवरिया। मेडिकल कॉलेज में हारमोनल जांच की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत अब गर्भवतियों को भी थायराइड जांच के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। जबकि सरकार की ओर से गर्भधारण करने के बाद से प्रसव तक मुफ्त में सभी सुविधाओं की व्यवस्था है। पहले मेडिकल कॉलेज में भी यही व्यवस्था थी, लेकिन अब कीमत चुकानी पड़ रही है, जिससे गर्भवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

सरकार की ओर से सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत गर्भधारण के बाद समय-समय पर जांच तथा प्रसव के लिए आने-जाने और अस्पताल में रहने, खाने सहित टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में रेडियोलाॅजिस्ट की कमी तथा अल्ट्रासाउंड के बढ़ते बोझ को देखते हुए चिह्नित निजी सेंटर में निशुल्क जांच भी कराई जा रही है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में गर्भवती को थायराइड की जांच के लिए शुल्क देना पड़ रहा है। यहां महिला अस्पताल के ओपीडी में जरूरत के मुताबिक डॉक्टर गर्भवती की थायराइड जांच कराती हैं। हर रोज करीब सौ से अधिक गर्भवती को जांच कराने के लिए शुल्क देनी पड़ रही है। यहां थायराइड प्रोफाइल के लिए 320 रुपये तो टीएसएच के लिए 180 रुपये, वहीं टी थ्री, फोर, एफटी थ्री, फोर जांच कराने पर हर के लिए 130-130 रुपये कीमत देनी पड़ रही है। इससे गर्भवती व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पथरदेवा क्षेत्र की रेखा, खरजरवा की बिंदु, सिरजम की मालती, बरियारपुर की पुष्पलता व एक आशा ने बताया कि अब तक कोई शुल्क नहीं लगता था। सरकार सब कुछ मुफ्त देने की बात कह रही है। इससे दिक्कत हो रही है।

आशा कार्यकर्ता के साथ डॉक्टर के पास गई तो वह थायराइड सहित ब्लड की अन्य जांच लिखी हैं। 180 रुपये की रसीद कटानी पड़ी। इसके लिए परेशान होना पड़ा।

सपना, तेदुही

– बहू को लेकर महिला डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने ब्लड जांच लिखा है। बताया गया कि थायराइड जांच के लिए पैसा जमा करना होगा। इसके लिए भटकना पड़ा। काउंटर पर लंबी लाइन थी। अब दूसरे दिन जांच होगी।

निर्मला, देवरिया खास

हारमोनल जांच के लिए लग रहा शुल्क

मेडिकल कॉलेज में हारमोनल जांच के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। बायोकेमेस्ट्री विभाग की ओर से रेटलिस्ट जारी कर दी गई। अब 130 से 880 रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है। पहले यहां हाेने वाली हारमोनल जांच मुफ्त में होती है। शुल्क लगने से मरीजों पर बोझ पड़ रहा है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जांच कराने के लिए सोचना पड़ रहा है।

थायराइड प्रोफाइल-320

टीएसएस-180

टी थ्री-130

टी फोर-130

एफटी थ्री-130

एफटी फोर- 130

एंटी टीपीओ (सिरम टीपीओ)- 500

एंटी थायरोग्लोबिन (एंटी टीजी)- 500

टोटल पीएसए- 300

फ्री पीएसए- 450

प्रोजेस्ट्रोन-320

सिरम टेटोस्ट्रोन- 250

बेटा एचसीजी-300

एफएसएच-200

प्रोलेक्टिन-250

पैराथोरमान (पीटीएच)-700

इंसुलिन-300

एलएच-200

विटामिन डी (1,25-ओएच)-880

विटामिन बी12-550

सीए 125- 500

सिरम अल्फा फेटोप्रोटीन (एएफपी)-300

फेरिटिन-350

मेडिकल कॉ

 

लेज में हारमोनल जांच के लिए शुल्क लगाया गया है। जबकि अन्य जांच निशुल्क है। गर्भवती के लिए निशुल्क थायराइड जांच के बारे में प्राचार्य से बात की जाएगी।

डॉ. एचके मिश्रा, सीएमएस

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती के लिए सभी निशुल्क है। मेडिकल कॉलेज स्वशासी होने के चलते शुल्क लगाया गया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी और उनके निर्देशन में व्यवस्था बनाने का प्रयास होगा।

डॉ. राजेश झा, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *