सफल समाचार
आकाश राय
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 से 15 अगस्त तक छुट्टी थी। ऐसे में तस्वीर 11 अगस्त या पहले खिंचवाए जाने का शक है। पुलिस ने पिछले हफ्ते जैनब की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना पक्ष, लिखित निर्देश और केस डायरी के साथ शासकीय अधिवक्ता को मुहैया करवा दी है।
‘अशरफ की बीवी की देशभर में तलाश..वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में फोटो खींचाकर चली गई’ शीर्षक से अमर उजाला की खबर ने यूपी पुलिस की नींद उड़ा दी है। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में पुलिस ने हाईकोर्ट के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जैनब की हाईकोर्ट में दस्तक ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है।
हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अफसर भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में बुर्का पहने तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आईं हैं। एक महिला का हुलिया अशरफ की बीवी जैनब फातिमा से मिलता जुलता है। कहा जा रहा है कि वह महिला जैनब ही है। सीसीटीवी फुटेज करीब दो हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय को 16 अगस्त को नोटिस मिला था।
11 अगस्त या पहले फोटो खिंचवाने का शक
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 से 15 अगस्त तक छुट्टी थी। ऐसे में तस्वीर 11 अगस्त या पहले खिंचवाए जाने का शक है। पुलिस ने पिछले हफ्ते जैनब की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना पक्ष, लिखित निर्देश और केस डायरी के साथ शासकीय अधिवक्ता को मुहैया करवा दी है। उम्मीद है कि जमानत याचिका हाईकोर्ट की रिपोर्टिंग सेक्शन से हरी झंडी मिलने के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी। उधर, जैनब की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए सरकारी वकीलों ने भारी भरकम दस्तावेजों को इकट्ठा कर लिया है।
फिर हटवा, मरियाडीह में सुरागरशी
उधर जैनब की तलाश में एक बार फिर पुलिस ने पूरामुफ्ती के हटवा व मरियाडीह में सुरागरशी शुरू कर दी है। पुलिस व एसओजी की टीमें गोपनीय तरीके से उसके बारे में पता लगाने में जुटी हैं। सूत्रों का कहना है कि रविवार को सादे कपड़ों में पुलिस की एक टीम ने दोनों गांवों मेें पहुंचकर सुरागरशी की।