शहर के देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर एसएसबीएल इंटर काॅलेज के पास झाड़ू लगा रहे सफाईकर्मी को टैंकर ने रौंदा, मौत

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

जानकारी के अनुसार लार थाना क्षेत्र के देवसिया गांव निवासी मुन्ना (40) सुबह करीब आठ बजे एसएसबीएल इंटर काॅलेज के पास झाड़ू लगा रहे थे। इस दौरान वह तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक टैंकर चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मुन्ना को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।

नो इंट्री में छूट पड़ी महंगी
देवरिया। शहर के सिविल लाइंस पर भारी वाहनों की इंट्री नहीं होती है। पर कुछ वाहनों के लिए छूट है। इन वाहनों की चपेट में आने से लोग जान भी गवां रहे हैं। शहर के कचहरी चौराहे पर पांच माह पहले कृषि विभाग के एक कर्मचारी की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसी तरह भटवलिया के पास साइकिल सवार छात्रा की मौत हो चुकी है। शहर के कोआपरेटिव चौराहे पर एक दुकानदार की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी आवास के सामने एक अधिवक्ता के पुत्री की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

कोट:
नो इंट्री के समय में भी कुछ वाहनों के लिए छूट है। इसमें टैंकर, रसोई गैस सिलिंडर लदे ट्रक व अन्य वाहन शामिल हैं। इनकी गति पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस सचेत करती है। अभी तक कोई ऐसा हादसा नहीं हुआ है, जिसमे नो इंट्री तोड़कर कोई ट्रक पहुंचा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *