सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई बैठक में इस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने दिया था। उन्होंने कहा था कि दिसंबर माह तक एक्सप्रेसवे को आवागमन लायक बना दिया जाए।
जैतपुर से आजमगढ़ के सालारपुर तक बन रहे लिंक एक्सप्रेसवे पर दिसंबर तक आवागमन शुरू हो जाएगा। इसका काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र आसानी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जुड़ जाएगा
आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य फरवरी 2020 से चल रहा है। करीब 5876.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग को मार्च 2023 में तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन इसके काम में विलंब हुआ है। इस रोड से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई बैठक में इस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने दिया था। उन्होंने कहा था कि दिसंबर माह तक एक्सप्रेसवे को आवागमन लायक बना दिया जाए।