गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है 80 प्रतिशत काम पूरा, दिसंबर तक भरिए फर्राटा; सफर होगा आसान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

 

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई बैठक में इस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने दिया था। उन्होंने कहा था कि दिसंबर माह तक एक्सप्रेसवे को आवागमन लायक बना दिया जाए।

जैतपुर से आजमगढ़ के सालारपुर तक बन रहे लिंक एक्सप्रेसवे पर दिसंबर तक आवागमन शुरू हो जाएगा। इसका काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र आसानी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जुड़ जाएगा

आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य फरवरी 2020 से चल रहा है। करीब 5876.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग को मार्च 2023 में तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन इसके काम में विलंब हुआ है। इस रोड से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई बैठक में इस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने दिया था। उन्होंने कहा था कि दिसंबर माह तक एक्सप्रेसवे को आवागमन लायक बना दिया जाए।

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण में मिलेगी गति

लिंक एक्सप्रेसवे के पूरा होने से इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के निर्माण में मदद मिलेगी। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में दो सौ करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके नजदीक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान, एक्सप्रेसवे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडारण गृह मंडी और दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना आसानी से हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *