सफल समाचार
सुनीता राय
सोनौली हाईवे से जोड़ने वाले जेल बाईपास-बरगदवां फोरलेन को पिछले साल जून में ही पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी 50 से 60 फीसदी काम होता दिख रहा है। कुछ जगहों पर तो सड़क के दोनों तरफ सिर्फ मिट्टी ही डाली गई है। यहां बारिश में किच-किच और धूप होते ही उड़ती धूल से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
फरवरी 2021 में शुरू हुआ था काम
197 करोड़ रुपये की लागत वाली जेल बाईपास-बरगदवां सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2021 की फरवरी में शुरू हुआ। जेल बाईपास रोड का निर्माण कार्य जेल के पीछे से होते हुए पादरी बाजार, खजांची चौराहा, राप्तीनगर, स्पोर्ट्स कॉलेज, नकहां नंबर दो, नौतनवां-गोरखपुर रेललाइन पार करते हुए बरदगदवां तिराहे तक होना है। इस फोरलेन पर खजांची में फ्लाईओवर और रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जबकि कौआबाग से लेकर पादरी बाजार तक सड़क और नाली का काम पूरा हो चुका है। डिवाइडर भी बनाए जा चुके हैं।