बाईपास रोड का निर्माण अगले साल मार्च तक पूरा करा लिया जाएगा। बारिश से काम प्रभावित हुआ है। लेकिन अब काम को तेज गति से पूरा कराने का निर्देश दिया गया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

सोनौली हाईवे से जोड़ने वाले जेल बाईपास-बरगदवां फोरलेन को पिछले साल जून में ही पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी 50 से 60 फीसदी काम होता दिख रहा है। कुछ जगहों पर तो सड़क के दोनों तरफ सिर्फ मिट्टी ही डाली गई है। यहां बारिश में किच-किच और धूप होते ही उड़ती धूल से लोगों का जीना दूभर हो गया है।

फरवरी 2021 में शुरू हुआ था काम
197 करोड़ रुपये की लागत वाली जेल बाईपास-बरगदवां सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2021 की फरवरी में शुरू हुआ। जेल बाईपास रोड का निर्माण कार्य जेल के पीछे से होते हुए पादरी बाजार, खजांची चौराहा, राप्तीनगर, स्पोर्ट्स कॉलेज, नकहां नंबर दो, नौतनवां-गोरखपुर रेललाइन पार करते हुए बरदगदवां तिराहे तक होना है। इस फोरलेन पर खजांची में फ्लाईओवर और रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जबकि कौआबाग से लेकर पादरी बाजार तक सड़क और नाली का काम पूरा हो चुका है। डिवाइडर भी बनाए जा चुके हैं।

पादरी बाजार के पास सड़क के दोनों ओर नाली का कुछ काम बाकी है। जबकि पादरी बाजार से लेकर खजांची चौराहे तक भी सड़क और नाली बन चुकी है। लेकिन इसके आगे का काम बाकी है। इस रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे से लेकर कोईलहवा चौराहे तक काम में रफ्तार दिखी।

खजांची चौराहे से पावर हाउस तक नहीं हुआ कोई काम

खजांची चौराहे से पावर हाउस तक कोई काम नहीं शुरू कराया गया है। फ्लाईओवर से 50 मीटर की दूरी पर देवी माता का मंदिर बीच सड़क में है। सड़क बगल से निकलेगी या मंदिर को हटाया जाएगा, अभी तय नहीं है। वहीं, स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने सड़क का कोई काम नहीं हुआ है। जबकि, दूसरी लेन पर मिट्टी भराई की गई है। करीब 15 मीटर तक नाली का काम भी कराया गया है।

बोले लोग
निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। स्पोर्ट्स कॉलेज के आगे नाली और सड़क का काम किया जा रहा है। लेकिन खचांजी से लेकर राप्तीनगर पावर हाउस तक काम बंद है। यहां वाहनों की आवाजाही बहुत है। – बनारसी, राहगीर।

ओवरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जब काम होगा तो यहां पर भी दुकानें और मकान तोड़े जाएंगे। – भगवानदास, दुकानदार।

यहां 10 मिनट रुक जाइए, आपके कपड़े धूल से भर जाएंगे। हम लोगों की दुकान और मकान धूल से पट जाता है। काम में तेजी आए तो इसे परेशानी से भी जल्दी छुटकारा मिलेगा। -फूलचंद निषाद, दुकानदार।

अभी डिवाइडर बनाई जा रही है। इसका काम तेजी से हो रहा है। यदि इसी तरह रफ्तार से सड़क का काम कराया जाए तो निर्माण कार्य जल्द होगा। इससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी।-झीनक उर्फ जगलाल चौहान, राहगीर।

पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता हेमराज सिंह ने कहा कि जेल बाईपास रोड का निर्माण अगले साल मार्च तक पूरा करा लिया जाएगा। बारिश से काम प्रभावित हुआ है। लेकिन अब काम को तेज गति से पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *