सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। जिले के एक स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ उसी स्कूल की छठवीं की छात्रा ने छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। आरोपी प्रबंधक पर पाक्सो एक्ट का मामला भी दर्ज है। मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर चुकी है। शुक्रवार को आरोपी प्रबंधक की पत्नी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के साथ एसपी से मिलने पहुंची। उन्होंने पति को निर्दोष बताया, लेकिन जब एसपी ने सवाल किया कि इतनी छोटी बच्ची गलत आरोप क्यों लगाएगी तो वह निरुत्तर हो गईं।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पर स्कूल की छठवीं की छात्रा को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी का आरोप छात्रा ने लगाया है। शिकायत के आधार पर प्रबंधक पर केस दर्ज हुआ। इस मामले में जेल गए प्रबंधक की पत्नी शुक्रवार को अपने निजी वाहन से करीब बीस छात्र-छात्राओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने पति को फंसाए जाने की दलील दी। उनकी बात सुनने के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने सवाल किया कि इतनी छोटी बच्ची क्यों झूठ बोलेगी। उसकी क्या अदावत है।
इस पर एक ग्राम प्रधान की पत्नी ने बताया कि कुछ बच्चों की फीस नहीं जमा है और इसकी के चक्कर में उसने फंसाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस छात्रा ने आरोप लगाया है उसकी फीस जमा है। जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई है कि स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ जब तहरीर पड़ी थी तो पुलिस ने उन्हें बुलाया भी था। पहले तो मामले में समझौता कराने का प्रयास किया गया, जब दूसरा पक्ष तैयार नहीं हुआ तो केस दर्ज कर लिया गया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। पीड़िता का बयान पुलिस के लिए अहम है। इसी आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।