सफल समाचार
आकाश राय
खीरी थाना क्षेत्र के पूरेदत्तू गांव निवासी हाईस्कूल के छात्र सत्यम शर्मा की हत्या के आरोपी ग्राम प्रधान मो. युनुस पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी चल रही है। साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा। पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि मो. युनुस पर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध पर 10वीं के छात्र सत्यम शर्मा (16) की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप तुर्कपुरवा के ग्राम प्रधान मो. युनुस समेत गैर समुदाय के पांच लोगों पर लगा है। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रधान के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर बवाल किया था। इसको लेकर पुलिस से नोकझोंंक भी हो गई थी।
खीरी बाजार में शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने 28 घंटे तक जाम किया था। इसके साथ ही थाने पर पथराव और सरकारी एंबुलेंस में तोड़फोड़ भी की गई थी। रात साढ़े नौ बजे के बाद जाम खत्म कराया जा सका था।
स्कूल से लौटते समय की गई थी छात्र की हत्या
इस मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही की बात सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने खीरी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व हल्का प्रभारी बप्पी सोनी को निलंबित कर दिया था। अफसरों का कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरेदत्तू गांव निवासी छात्र की सोमवार शाम चार बजे के करीब स्कूल से लौटते वक्त हत्या कर दी गई थी। पुलिस का दावा है कि छात्र को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक घंटे बाद शाम पांच बजे के करीब ग्रामीणों-परिजनों ने खीरी बाजार में जाम लगा दिया।