नाले को कब्जा मुक्त करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

नाले को कब्जा मुक्त करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

ओबरा सोनभद्र। तहसील दिवस पर विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 9 में जल निकासी के लिए मौजूद बड़े नाले पर हो रहे कब्जे को मुक्त करने को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को ज्ञापन सौंपा। वहीं स्थानियों द्वारा वार्ड में सड़क और नाली की जटिल समस्या को लेकर भी उच्च अधिकारियों को संज्ञानित किया गया जिसमें मांग की गई कि सड़क और नाली को जल्द से जल्द बनाया जाए क्योंकि खस्ताहाल सड़क और नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों का चल पाना दुभर हो गया है, सड़क पर मिट्टी युक्त कचरा होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वार्ड में कूड़े कचरे का अंबार लग जाने के कारण महामारियों के बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है। जिसके मद्देनजर साफ-सफाई कार्य अतिशीघ्र कराया जाना जरूरी है। उक्त विषयों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन उच्च अधिकारियों ने दिया। इस दौरान अरविंद सोनी, अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, दीपक तिवारी, जगनारायण जायसवाल, अनिल चंद्रवंशी, राजमणि कुशवाहा, रिजवान अहमद, सागर महरौलिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *