सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा अगरवा गांव की 17 वर्षीय किशोरी की रविवार की देर रात मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

तमकुहीरोड। सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा अगरवा गांव की 17 वर्षीय किशोरी की रविवार की देर रात मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी। सूचना पर पहुंची सेवरही पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बताया जा रहा है कि सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा अगरवा निवासी नियाज अहमद की 17 वर्षीय पुत्री फरीदा खातून की तबीयत कई दिनों से खराब थी। रविवार की रात उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो परिजन उसे सेवरही सीएचसी ले आए। यहां चिकित्साधिकारी डॉ. अमित जायसवाल ने प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। परिजन रात में शव लेकर घर आ गए।

सुबह गांव के लोगों ने सेवरही पुलिस को सूचना दे दी। पिपराघाट पुलिस चौकी के इंचार्ज सुजीत कुमार भारती ने परिजनों से पूछताछ की। ग्राम प्रधान विरेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि करीब दो माह पूर्व किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ कहीं चली गई थी। परिवारवालों के समझाने पर वह घर लौट आई थी। कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। अचानक रविवार की रात में उसे सांस लेने में दिक्कत हो गई। पोस्टमार्टम में भी उसकी मौत टीबी से मौत की बात बताई जा रही है। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पिपरा अगरवा गांव में किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *