सफल समाचार
सुनीता राय
उत्तराखंड मुख्यालय जेल डीआईजी दधिराम मौर्य ने कहा कि पैरोल पर जेल से कुछ दिनों के लिए संतोष राय गया था। पैरोल खत्म होने के पहले ही उत्तराखंड में जेल में वापस आ गया। जेल में कैदी आचरण के नियमों के तहत अपनी सजा काट रहा है।
उम्रकैद की सजा काट रहा शूटर संतोष राय इन दिनों मधुमिता शुक्ला के पीलीभीत वाले घर के पास ही सितारगंज जेल में बंद है। यह जेल उत्तराखंड में है, जो मधुमिता के घर के करीब ही है। इसकी पुष्टि डीआईजी जेल दधिराम ने भी की है।
उधर, मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने शिकायत की है कि संतोष राय ने 24 अगस्त को छह बार उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। अब इस आरोप के बाद बड़ा सवाल यह है कि संतोष जेल में रहकर धमकी दे रहा है या आरोप मनगढंत हैं। इस पर पर्दा, जांच के बाद ही हट पाएगा।
लखनऊ के निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में 9 मई 2003 को कवयित्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस मामले में उत्तराखंड की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 24 अक्तूबर, 2007 को अमरमणि, मधुमणि, भतीजे रोहित चतुर्वेदी, प्रकाश पांडेय और शूटर संतोष राय को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। फिर जुलाई 2012 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी दोषियों को सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा। इसी के बाद से संतोष राय उत्तराखंड के सितारगंज जेल में अपनी सजा काट रहा है। बीच में कुछ समय के पेरोल पर छूटा था फिर जेल में बंद है।