सेवरही का डोल मेला ऐतिहासिक भीड़ व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

विघुत आपूर्ति बाधित होने से लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पडा

सेवरही।कुशीनगर।सेवरही का दो दिवसीय महाबीरी डोल मेला मे आये कलाकारो के प्रस्तुति देख दर्शक झुम उठे वही आखाडो के कलाकारो ने हैरत अंगेज खेल दिखाये,पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहा जिसके वजह से मेला सकुशल सम्पन्न हुआ।
स्थानीय महाबीरी डोल मेला सोमवार के रात्रि ग्यारह बजे व मंगलवार को दिनमे तीन बजे से जब सड़को पर ट्रालिया जिसपर कलाकारो का मंच बना था निकली तो उसके पीछे दर्शको कि ऐतिहासिक भीङ देखते बन रहा था। प्रस्तुति देने वाले आखाङे श्री बड़ा आखाडा-एक,स्वर्णकार संघ महाबीरी आखाडा,छत्रपति शिवाजी महाबीरी अखाड़ा, महाराणा प्रताप महाबीरी आखाड़ा, श्री वीर वन्दा बैरागी महाबीरी अखाड़ा, श्री बीर भीम सेन महाबीरी अखाड़ा,श्री आजाद महाबीरी अखाड़ा, वीर भगत सिंह महाबीरी अखाड़ा के खिलाड़ी जहाजरानी खेल कला कौशल के माध्यम से अनोखे खेलो का मनमोहक प्रदर्शन कर रहे थे तो वही दुसरे प्रान्त से बुलाये गये गायक,वादक,व नृत्यागनाओ ने अपने गीत,नृत्य व एकांकी के माध्यम से दर्शको को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया।

सेवरही डोल मेला मे सीमावर्ती प्रान्त से आए दर्शको को 4/5 की रात तथा दिन मे भी सम्पूर्ण नगर मे बिधुत सप्लाई बाधित होने के कारण काफी दिक्कतो का सामना करना पडा,सम्पूर्ण नगर अंधेरे मे डूबा रहा, स्थानीय लोग दिन की कटौती,रात मे बिधुत सप्लाई बन्द,इनवर्टर का बैठ जाना,भीषण उमस की मार पानी की टंकी खाली हो जाना आदि समस्याओ से जूझते रहे तो वही महिलाओ ने अप्रिय घटनाओ की आशंकाओ मे घर से निकलना उचित नही समझा तो वही बाहर से आने वाली महिलाओ को वापस जाना पङा। मेले मे ऐतिहासिक भीड व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पुरे नगर को सुरक्षा घेरे मे लेते हुए बडी तादात मे उपस्थित पुलिस फोर्स के माध्यम से एस एच ओ हर्षवर्धन सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी दीपक सिंह मानिटरिंग करते मुस्तैद नजर आए।

डोल मेले मे डोल,ट्राली की हाईट अधिक होने जर्जर पोल व जर्जर विधुत तार ब्यवस्था,बार बार तार टूटने के क्रम को देखते हुए भीड बीच कोई बडी घटना घटित न हो जाय एहतियातन बिधुत विभाग को उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार बिधुत सप्लाई रोकनी पडी, जबकि पूर्व घोषित मेले को देखते हुए इन सभी कमीयो को दुर किया जा सक्ता था किन्तु पूर्व तैयारी दौरान ऐसा नही किया गया जिसको लेकर लोगो मे काफी आक्रोश भी देखने को मिला।

मेला मे अखिल भारतीय ब्याहुत-कलवार महासभा,रौनियार सेवा समिति,बरनवाल सेवा समिति,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सर्व सेवा कल्याण समिति,सेवरही सम्मान मंच, दिलजले स्माट बिस्कुट कम्पनी, पुरानी बाजार की जनता,रोहित मोबाइल सेन्टर आदि द्वारा मेला प्रेमियो के लिए नि:शुल्क शीतल पेय,चाय,मुरब्बा,विस्कुट के स्टाल लगे रहे,तो वही प्रशासन की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, गुमशुदा तलाश केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र की भी उचित व्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *