सफल समाचार
आकाश राय
हापुड़ लाठीचार्ज मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अदालतें तो चलीं, लेकिन वकीलों ने कामकाज नहीं किया। घंटों चली बहस के बाद कोर्ट ने एसआईटी में पूर्व जज हरिनाथ पांडेय को शामिल करने के सरकारी सुझाव पर अपनी मुहर लगाते हुए वकीलों से काम पर लौटने की अपील की थी।
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन के बीच मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अदालतें तो चलीं, लेकिन वकीलों ने कामकाज नहीं किया। वकील लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न होने और जांच के लिए गठित एसआईटी में अपना प्रतिनिधित्व न होने से नाराज हैं।