जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को नवागत डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण ऐसे करें, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हों। लंपी बीमारी से बचाव के लिए शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कराएं।

डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस एवं अन्य माध्यम से मिले शिकायतों के निस्तारण संतुष्टिपूर्ण, त्वरित और गुणवत्तापूर्वक करें, ताकि लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के बारे में गठित टीम की समीक्षा की। डीएम ने कहा जिन गांव में लंपी बीमारी अभी नहीं फैली है, वहां टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर करवाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सतर्कता और जागरूकता से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। सभी कार्यों को नियम, मानक और मापदंडों के अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि कुशीनगर को विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं और अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाना प्राथमिकता में है। इसमें सभी विभागाध्यक्ष योगदान दें, ताकि वैश्विक पटल पर बुद्ध की तोपस्थली को पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों में पहचान दिलाया जा सके।

इस दौरान एडीएम वैभव मिश्र, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. बीआर मौर्या, डीआईओएस रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *