सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। सदर कोतवाली के कठिनइया-बेलडाड़ मार्ग पर सोमवार की रात भारत फाइनेंस इंक्यूजन के सेल्स मैनेजर के साथ 2.24 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरवलिया उर्फ रामनगर निवासी अभय तिवारी भुजौली कालोनी स्थित भारत फाइनेंस इंक्यूजन लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते हैं। रात में वह फुलवरिया करन गांव से कलेक्शन कर बैग में 2.24 लाख रुपये लेकर आ रहे थे। सदर कोतवाली के चंदौली गांव के पास दो बाइक पर सवार छह-सात की संख्या में युवक आए युवकों ने उनसे रुपये लूट लिए और फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया तो अहम सुराग मिले। बुधवार की दोपहर में कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों की पहचान सदर कोतवाली के फुलवरिया करन गांव निवासी रंजित राजभर विनय राजभर, मैनुद्दीन अली, अमन गुप्ता के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 2.04 लाख रुपये नकद और लैपटाॅप सहित अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त दोनों बाइकों को बरामद कर लिया है।
लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया है। चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। इनके पास के लूट का रुपये भी बरामद कर लिया गया है।