सफल समाचार
मनमोहन राय
राजधानी लखनऊ में डालीगंज के एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, तालाब में जहर डालने के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लखनऊ के डालीगंज निवासी व्यापारी अरविंद अग्रवाल से दबंग ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोप है कि यह रंगदारी भवन निर्माण कराने के बदले में मांगी गई। पीड़ित की तहरीर पर हसनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की है। डालीगंज निवासी सर्जिकल व्यापारी अरविंद अग्रवाल के मुताबिक वर्ष 2011 में उन्होंने देव कुमार मजूमदार से बाबूगंज स्थित मकान खरीदा था। कुछ समय पहले मकान का पिछला हिस्सा बारिश के कारण गिर गया। इसकी मरम्मत कराने लगे तो शिब्बू व उसके साथी आ धमके। आरोप है कि मकान निर्माण करने के एवज में उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रुपये न देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल से मदद मांगी। मंगलवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हसनगंज थाने पहुंचा। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अरविंद अग्रवाल की तहरीर पर सुबोध कुमार उर्फ शिब्बू, उसके साथी इंद्रभूषण शर्मा व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
तालाब में जहर डालने में तीन पर केस दर्ज
पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम स्थित एक तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी मिलीं। मछली पालने वाले ने गांव के तीन लोगों पर तालाब में जहर डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीजीआई के बिरुरा निवासी अयोध्या प्रसाद मछली पालन करते हैं। कल्ली पश्चिम स्थित एक तालाब में उन्होंने 20 जुलाई को एक कुंतल बीज (मछली) डाला था। पीड़ित के मुताबिक 14 अगस्त की सुबह तालाब पहुंचे तो वहां मछलियां मरी मिलीं। अयोध्या प्रसाद ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए गांव के ही सोनू , उसके बेटे शिवा और साले रानू पर संदेह जाहिर किया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अयोध्या प्रसाद ने एसीपी कैंट अभिनव को तहरीर दी। उनके निर्देश पर सोनू, शिवा और रानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
छात्रा के मददगार को मिली धमकी
पीजीआई इलाके में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास व जानलेवा हमले के मामले में पीड़िता की मदद करने वालों को आरोपियों के परिचित धमकी दे रहे हैं। जेल गए आरोपियों के दूसरे साथी मोहल्ले में असलहा लहराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पीड़ित की तहरीर व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पिछले सप्ताह छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया और उस पर धारदार हथियार से हमला किया था। छात्रा की मदद करने वाले प्रकाश सिंह बिष्ट को अब धमकियां मिल रही हैं। मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे असलहों से लैस बाइक सवार तीन बदमाश प्रकाश सिंह बिष्ट के निलमथा हरिहर नगर पटेल नगर स्थित आवास के बाहर घूमते नजर आए। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाइक सवार भाग चुके थे। सीसी कैमरे में एक संदिग्ध बदमाश नजर आ रहा है।
छज्जे से गिरकर घायल मासूम की मौत
सआदतगंज के नूर बेग में छज्जे से गिरकर घायल मासूम जोया (1) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। उसे शनिवार को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक नूर बेग निवासी शब्बू पुताई मजदूर है। परिवार में पत्नी सिग्गो व एक साल की बेटी जोया थी। शनिवार को जोया छज्जे पर खेल रही थी। इस दौरान नीचे गिरकर घायल हो गई थी। ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई।