बृहस्पतिवार की सुबह करीब 7:35 बजे गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव मुजहना के पास गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 7:35 बजे गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

बोदरवार स्टेशन मास्टर अर्जुन कुमार ने बताया कि गोरखपुर की तरफ से आ रही गाड़ी संख्या 15113 गोमती नगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस के चालक ने सूचना दी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्टेशन मास्टर ने अहिरौली बाजार एसओ को घटना की दी।

अहिरौली बाजार थाने के एसएसआई राजीव यादव व पुलिस कर्मियों और आरपीएफ के दरोगा लालमन प्रसाद ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। छत-विछत होने से शव की पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में अहिरौली बाजार एसओ श्रीप्रकाश राय ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *