सफल समाचार अजीत सिंह
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता पर आश्रित परिवारों को दिया जाएगा मुआवजा
अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता की दशा में सूचना उपलब्ध कराते हुए धनराशि मांग करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मृत्यु की दशा में यदि पति/पत्नी जीवित है तो उन्हें भुगतान किया जायेगा अन्यथा उनके उत्तराधिकारी को उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता की दशा में पुलिस कार्मिक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोनभद्र व अन्य कार्मिकगण मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सोनभद्र को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।