सफल समाचा
प्रवीण शाही
कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में पांच सितंबर की रात में चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर-ट्रॅाली लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई ट्रैक्टर-ट्राॅली, लूट में प्रयुक्त पिकअप, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने सोमवार को बताया कि उन लोगों ने बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली की लूट की थी। इस मामले में एक सरकारी मुलाजिम भी शामिल है, जो कबाड़ का धंधा करता है।
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पांचों आरोपी इन दिनों बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में रहते हैं। ये बिहार और उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्राली ही नहीं, कोई भी वाहन चुरा लेते थे और कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक ऐसे कबाड़ी के हाथ बेच देते थे, जो उन्हें काटकर बेच देता था। वह एक सरकारी मुलाजिम है। कुशीनगर पुलिस ने उसके बारे में गोपालगंज जिले की पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के घोरठ-शंकरपुर के बीच स्थित मटियरिया गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने वाले पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका नाम ओमप्रकाश यादव और बिग्गू यादव, सुजीत यादव निवासी ठाढ़ीभार इंदरपट्टी (धूस) थाना विशुनपुरा, छोटे यादव निवासी शाहपुर खलवापट्टी व प्रदीप सैनी निवासी बतरौली धुरखड़वा थाना विशुनपुरा है। सभी कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इन्हें बिहार के दोघरा ठाकुर चौराहा के पास गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही लूटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली, लूट में प्रयुक्त पिकअप, दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद कर लिया गया है। एक मोबाइल और कुछ नकद भी बरामद हुआ है।
ये बदमाश आए दिन रात में अकेले मिल रहे राहगीरों से छिनैती तथा लूट की घटना को अंजाम देकर अपनी जगह बदल लेते थे। इस बार भी इन्होंने घटना को अंजाम देकर ट्रैैक्टर ट्राॅली को बिहार में बेचने की कोशिश की थी। एसपी ने बताया कि छह सितंबर की देर रात नागेंद्र गोंड ट्रैक्टर ट्राली लेकर दुदही की तरफ से तुर्कपट्टी की तरफ आ रहा था, तभी यह लूट हुई थी। मैजिक सवार इन बदमाशों ने पीछे से आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। नागेंद्र अभी कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने उसे पीटकर घायल कर दिया और हाथ-पैर बांधकर पिकअप में लाद लिए। उसे पटहेरिया जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए। चालक को होश आया तो उसने किसी प्रकार वाहन स्वामी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी परमहंस कुशवाहा को इसकी जानकारी दी। वाहन स्वामी ने तुर्कपट्टी पुलिस को घटना से अवगत कराया था। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की थी। इसमें स्वॉट टीम और तुर्कपट्टी थाने की पुलिस लगाई गई थी।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक सरकारी मुलाजिम है, जो चोरी की गाड़ियां खरीदने और उन्हें कटवाकर बेचने का काम करता है। ये व्यक्ति उसके लिए काम करते थे। उस सरकारी मुलाजिम के बारे में गोपालगंज जिले की पुलिस को रिपोर्ट कर दी गई है। इस खुलासे में स्वॉट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल और तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शामिल थे। इस खुलासे में सीओ सदर की भूमिका भी सराहनीय रही।