सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। बैतालपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरारी प्रथम को जाने वाली पंगडडी मार्ग के अवरूद्ध किए जाने से नाराज विद्यार्थी और शिक्षक सोमवार को धरने पर बैठ गए। उन्होंने बैतालपुर-पांडेयचक मार्ग पर जाम लगाकर रास्ता खुलवाने की मांग की। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ।
प्राथमिक विद्यालय बरारी प्रथम के स्थापना काल से ही वहां आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है। आवागमन के लिए बरारी मंदिर कुटी से होते हुए विजय नारायण मणि के खेत से होकर पंगडडी के सहारे विद्यालय तक बच्चे और शिक्षक पहुंचते हैं। यहां चुनाव बूथ भी है। जहां इसी मार्ग से लोग पहुंचकर वोट भी करते हैं। कभी भी किसी अधिकारी की नजर सड़क पर नहीं पड़ी कि यहां पर लोग क्यों खेत की मेढ़ से आ-जा रहे हैं। सोमवार को मंदिर समिति ने रास्ते को चहारदीवारी चलाकर रोक दिया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बीच से मार्ग के बजाय अब एक तरफ दस फुट का रास्ता दिया गया है। उससे विद्यालय के लोग और बच्चे जाएं। जब उधर से बच्चे जाने लगे तो उसके बाद पड़ने वाले खेत के स्वामी ने वहां रास्ता रोक दिया कि इस तरफ से कोई नहीं जाएगा। कोई रास्ता न देख विद्यालय के शिक्षक और बच्चे सड़क पर धरने पर बैठ गए।
रास्ता बंद होने की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने भू-स्वामी और मंदिर समिति से वार्ता की। लेकिन कोई ठोस बात न बनते देख खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम सदर को इसकी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने मौके पर तहसीलदार सदर और नायब तहसीलदार को भेजने की बात कर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बच्चे पूरे समय बरारी मंदिर कुटी पर बैठे रहे। बीईओ जयराम पाल ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से जल्द से जल्द रास्ते का समाधान निकाल लिया जाएगा। तब तक पठन पाठन का कार्य बाधित नहीं होगा।