सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया। नगर के तीन होटलों और तीन मकानों में मंगलवार को एसडीएम और सीओ ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा। यहां 15 युवतियां और नौ युवक पकड़े गए। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम योगेश्वर सिंह और क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया। इनमें कसया के एसएचओ डाॅ. आशुतोष कुमार तिवारी सहित भारी पुलिस बल, जिसमें महिला आरक्षी भी शामिल थीं, बुद्ध स्थली कुशीनगर, नेशनल हाईवे पर स्थित होटलों व नगर के तीन घरों में छापा मारे। मौके से 24 युवक-युवतियां पकड़े गए। होटलों में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके पर प्रशासन ने होटलों के कागजातों की जांच की। कागजात वैध न मिलने पर रिद्धि सिद्धि, ब्लू हैवेन और राज श्री होटलों को सील कर दिया।
मौके पर अधिकारियों ने पूछताछ की और पकड़े गए जोड़ों को थाने लेकर चली गई। विदित हो कि नगर में देह व्यापार को लेकर होटलों, गेस्ट हाउस व ढाबों पर देह व्यापार के अवैध धंधे को चलने का आरोप लगता आ रहा है। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार कार्रवाई भी की है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियों को थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि नगर में सूचना मिल रही थी कि देह व्यापार चल रहा है। छापे में तीन घरों और और तीन होटलों से
24 युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। इनमें 15 युवतियां और नौ युवक हैं। बुधवार को इनका नाम-पता उजागर किया जाएगा।