सफल समाचार
सुनीता राय
जीडीए उपाध्यक्ष ने भू-अर्जन , अभियंत्रण , रायल्टी/सेस से संबंधित कक्ष, लेखा अनुभाग के आडिट कक्ष और नियोजन अनुभाग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेज पर इधर-उधर अव्यवस्थित पत्रावलियों और प्रपत्रों को व्यवस्थित तरीके से आलमारी में रखने के निर्देश दिए।
जीडीए के विभिन्न कार्यालयों का उपाध्यक्ष आनंद वर्धन मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान बेतरतीब ढंग से रखी फाइलों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रावलियों को व्यवस्थित रखें। कार्यालयों को साफ सुथरा रखें। किसी भी कार्यालय में गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में जरूर बैठें, जिससे यहां आने वाले लोगों को इधर उधर न भटकना पड़े।
जीडीए उपाध्यक्ष ने भू-अर्जन , अभियंत्रण , रायल्टी/सेस से संबंधित कक्ष, लेखा अनुभाग के आडिट कक्ष और नियोजन अनुभाग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेज पर इधर-उधर अव्यवस्थित पत्रावलियों और प्रपत्रों को व्यवस्थित तरीके से आलमारी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पत्रावलियों की जरूरत नहीं है। उनको आलमारी में रखें।
जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण कार्यालय आते हैं। ऐसे में उनकी हर समस्या का समाधान होना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में जरूर बैठें। लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराएं।
इस दौरान सचिव उदय प्रताप सिंह, प्रमुख मुख्य अभियंता किशन सिंह, संपत्ति अधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।