सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 13 मरीज भर्ती हैं। इनमें से सात डेंगू के कंफर्म व छह डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज हैं। सोमवार की दोपहर में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश और सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने इस वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से इलाज, भोजन आदि की जानकारी ली। एसआईसी डॉ. राजेंद्र ठाकुर व डेंगू वार्ड के नोडल अफसर डॉ. राजेश कुमार ने अफसरों को इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
एक महीने से जिले में डेंगू के केस मिल रहे हैं। रविवार तक 34 केस मिल चुके थे। इनमें से 15 शहरी क्षेत्र के और 19 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला की पिछले सप्ताह मौत भी हुई थी। इस महिला में भी डेंगू जैसे लक्षण होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इन बढ़ते मामलों को शासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच व इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में सोमवार की दोपहर में कमिश्नर, डीएम और सीएमओ जिला अस्पताल पहुंचे। अफसरों ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से दवा, सफाई, भोजन आदि के प्रबंध के बारे में जानकारी ली। एसआईसी को डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने डिजिटल एक्स-रे ब्लॉक व ब्लड बैंक यूनिट का भी निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि टीबी हॉस्पिटल में भी 25 बेड डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व कर लिए गए हैं।
बुखार पीड़ित दो लोगों को कराया डेंगू वार्ड में भर्ती, पांच को दवा देकर घर भेजा
नोडल अफसर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में सात ऐसे मरीज आए, जिनमें बुखार के साथ डेंगू के भी संभावित लक्षण थे। इनकी जांच कराकर दो लोगों को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य पांच लोगों को बुखार की दवा और ओआरएस का पैकेट देकर घर भेजा गया।