सफल समाचार अजीत सिंह
आयुष्मानभव अभियान का शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया,जिला संयुक्त चिकित्सालय में दिखाया गया सजीव प्रसारण
आयुष्मानभव अभियान के समस्त कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला संयुक्त चिकित्सालय में मा0 विधायक सदर व जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया
आयुष्मानभव अभियान के दौरान छूटे हुये प्रत्येक लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा आयुष्मान कार्ड-मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे
आयुष्मानभव, सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक क्रमबद्ध ढंग से होंगे आयोजित-जिलाधिकारी
आयुष्मानभव अभियान का शुभारम्भ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया,जिसका सजीव प्रसारण जिला संयुक्त चिकित्सालय में मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, मेडिकल कालेज प्राचार्य डाॅ0 सुरेश कुमार सिह, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ सिंह चैहान सहित अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधिगण व जनमानस ने देखा, इस दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है, आयुष्मानभव एवं सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुवल माध्यम से किया गया, इस अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा और इस अभियान से प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा, इस अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान एवं अंगदान की शपथ का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रत्येक शनिवार व रविवार को समस्त ग्रामीण एवं शहरी हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर किया जायेगा,जिसमें मरीजों को व्यायाम एवं योगा करने हेतु जागरूक किया जायेगा, इस दौरान मरीजों को दवा का वितरण भी किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आयुष्मानभव एवं सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक क्रमबद्ध तरीके से आयोजित होगें, इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, शहरी हेल्थ वेलनेस सेन्टर, प्रत्येक शनिवार, रविवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें सी0एस0सी0 स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी, साप्ताहिक रूप से गैर संचारी रोगों, टी0बी0 कुष्ठ, मृत्यु एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इस दौरान आयुष्मान सभा का भी ग्राम/वार्ड स्तर पर आयोजन किया जायेगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं लाभार्थियों की सूची तथा सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची को प्रदर्शित किया जायेगा, इस दौरान उन ग्राम पंचायतों, वार्डोें को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने विभिन्न सूचकांकों जैसे पांच वर्ष की आयु में अधिक पात्र लाभार्थियों व 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्तियों को गैर संचारी रोगों तथा मधुमेह, उक्त रक्तचाप की जाॅच एवं क्षय रोग के मरीजों का सफलता पूर्वक उपचार एवं सिकिल सेल हेतु जाॅच एवं कार्ड का वितरण कर दिया गया हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान महाभियान के अन्तर्गत ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत कराना, गैर सरकारी एवं नियमित रूप से स्टाक की उपलब्धता एवं रक्तदाताओं की सूची को अपडेट किया जायेगा, साथ ही संस्थाओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु कैम्प लगाकर जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंगदान शपथ अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा इकाईयों, ग्राम सभाओं, स्कूल, कालेज व विभागों आदि में अंगदान महादान की शपथ दिलायी जायेगी और इच्छुक नागरिकों की आज्ञाओं की आनलाईन अंगदान प्रतिज्ञा रजिस्ट्री www.notto.abdm.gov.in/pledge-registry & website www.notto, mohfw.gov.in पर उपलब्ध है।आयुष्मानभव अभियान के समस्त कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला संयुक्त चिकित्सालय में मा0 विधायक सदर व जिलाधिकारी के नेतृत्व में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर किया गया, उद्घाटन के उपरान्त निश्चिय मित्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त जनमानस से अपील की गयी कि आयुष्मानभव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदान किये जाने वाली समस्त सेवाओं का लाभ लें और इसके सम्बन्ध में लोगों को जानकारी भी उपलब्ध करायें, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार ने कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियोें को अंगदान की शपथ दिलायी और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 डी0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, डाॅ0 अमृत राय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।