धवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर नैट यानि निपुण एसेसमेंट टेस्ट दिया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर नैट यानि निपुण एसेसमेंट टेस्ट दिया। दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन बुधवार को कक्षा एक से तीन तक के परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले दिन की टेस्ट में नामांकित कुल 1.06 लाख बच्चों में 97 हजार यानि 90 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए।

कुशीनगर जिले में कुल 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक करीब तीन लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 1400 बच्चियां हैं। इसमें से बुधवार को हुए नेट में कक्षा एक से तीन तक के कुल 1.06 लाख छात्र-छात्राओं में से 97000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा की शुचिता के साथ नकलविहीन कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों का सचल दल तथा विद्यालय पर दूसरे स्कूल के शिक्षक को पर्यवेक्षक ने निरीक्षण किया। इसके बाद सरल एप पर ओएमआर शीट को अपलोड किया गया। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कक्षा चार से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी। डेढ़ घंटे की आयोजित परीक्षा पूरी तरह हाईटेक रही।

नैट परीक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारियां चल रही थीं। बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या ने बताया कि सभी ब्लॉक में जिला स्तरीय अधिकारियों का सचल दल का गठन कर तथा दूसरे स्कूल के शिक्षक को पर्यवेक्षक नामित कर निगरानी कराई गई है। इसके अलावा बीईओ, एसआरजी व एआरपी और डायट की टीम ने परीक्षा के दौरान विद्यालयों की जांच की है। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों भाषा और गणित में निपुण लक्ष्य का होगा आंकलन हुआ। जनपद स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम से निगरानी की गई है। परीक्षा सुबह 8.50 से 10.20 बजे तक डेढ घंटे तक हुई है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा की तरफ से परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।

समय से शुरू नहीं हो सका निपुण एसेसमेंट टेस्ट
तमकुहीराज। बुधवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट कुछ विद्यालयों में समय से शुरू नहीं हुआ। इसकी वजह कुछ विद्यालयों में पेपर नामांकन के सापेक्ष कम मिला था।

सुबह 8:50 बजे प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के शिक्षण कक्ष में अध्यापक मौजूद नहीं थे। प्रधानाध्यापक अमिता मल्ल ने बताया कि कक्षा एक में 11, दो में 12 और तीन में 18 बच्चों का नामांकन है। कक्षा एक के लिए दो पेपर, दो के लिए तीन और कक्षा तीन के लिए चार पेपर आया है। एक पेपर से पांच बच्चों को परीक्षा सम्पन्न कराने का नियम है।

मंझरिया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह नौ बजे तक परीक्षा शुरु नहीं हो पाई थी। प्रधानाध्यापक विनय यादव ने बताया कि कक्षा एक में पांच, दो में 11 और तीन में 21 बच्चे नामांकित हैं। कक्षा एक के लिए एक, दो के लिए 3 और तीन के लिए चार पेपर आया है। सुबह 9:15 बजे तक प्राथमिक विद्यालय डिबनी खास में भी परीक्षा शुरु नहीं हो सकी थी। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कक्षा एक में 12 विद्यार्थियों के सापेक्ष दो, कक्षा दो में 19 के सापेक्ष चार और तीन में 17 के सापेक्ष चार पेपर मिले हैं। इस संबंध में तमकुहीराज बीईओ अंकित सिंह ने बताया कि पहले दिन परीक्षा होने से कुछ जगहों पर इस तरह की परेशानी हुुई। अगले दिन की परीक्षा में इस तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *