सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। भटनी थाना क्षेत्र के घांटी खास गांव के टोला रायपुरा में मंगलवार की रात मकान में पीछे के रास्ते घुस कर चोर करीब पांच लाख रुपये का जेवर व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। घर के लोग बुधवार की सुबह उठे तो घर में कुछ सामान बिखरा मिला। जबकि अन्य कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
टनी के घांटी खास गांव के रायपुरा टोला निवासी देवेंद्र राजभर की पत्नी रंभा देवी व घर के लोग भोजन करने के बाद सो गए। सुबह नींद खुली तो देखे कि घर में कुछ सामान बिखरा पड़ा है और अन्य सामान गायब है। मकान के पिछले हिस्से में दरवाजा नहीं होने के कारण ईंट सजा कर उसको बंद किया गया था। चोर उसी दरवाजे का ईंट हटा कर घर के अंदर घुसे और सारा बाक्स सहित अन्य सामान उठा ले गए। रंभा देवी ने भटनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जांच की। थानाध्यक्ष डाॅ. महेंद्र कुमार ने कहा कि चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। जांच की जा रही है। मामले का खुलासा कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।