सफल समाचार
सुनीता राय
मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक ऐसे ही गर्मी और तपिश झेलनी होगी। इसके बाद 18 सितंबर को बारिश और 19 व 20 सितंबर को बूंदाबांदी के आसार हैं। चिपचिपाती गर्मी और तीखी धूप ने जुलाई की याद दिला दी।
मानसून के ट्रैक से उतरने के बाद सूरज की तपन बढ़ती जा रही है। बुधवार को कई बार सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल चलता रहा, लेकिन बारिश तो क्या बूंद भी नहीं गिरी।
तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तीन दिन और मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा।
दो दिन से तीखी धूप के चलते लोग गर्मी से परेशान हैं। शुक्रवार की सुबह से ही तीखी धूप निकली। दोपहर में बादल छाए रहने से कुछ देर तपन से राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। बादल छंटते ही फिर तेज धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया।
चिपचिपाती गर्मी और तीखी धूप ने जुलाई की याद दिला दी। मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक ऐसे ही गर्मी और तपिश झेलनी होगी। इसके बाद 18 सितंबर को बारिश और 19 व 20 सितंबर को बूंदाबांदी के आसार हैं।