सफल समाचार अजीत सिंह
जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास शासी परिषद/प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न
जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य जल आपूर्ति से सम्बन्धित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये – मा0 मंत्री संजीव गौड़
जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की शासी परिषद /प्रबन्ध समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के मा0 राज्य मंत्री श्री संजीव गौड़, मा0 राज्य सभा सांसद श्री राम सकल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विनित सिंह, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल डा0 अनिल कुमार मौर्य, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दूलार गौड़, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री लाल बिहारी यादव, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र (वि0/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगणों के उपस्थिति में बैठक की गयी।बैठक के दौरान जनपद में स्वास्थ्य शिक्षा सड़को की मरम्मत आगनबाड़ी केन्द्रों में बाल स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्लास्टिक टेबल, चेयर, आलमारी, इलेक्ट्रीक वाटर फिल्टर, सोलर पैनल सिस्टम आदि के आगनबाड़ी केन्द्रों में वितरण, वायु प्रदुषण पर नियंत्रण हेतु ट्रक माउन्टेड रोड स्वीपर मशीन के क्रय एंव फ्लोराइड एंव आयर प्रभावित ग्रामों में रिमुवल किट के वितरण राजकीय महिला विद्यालय सोनभद्र में मूल भूत सुविधाओं के निर्माण पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में आवश्यक निर्माण कराये जाने जनपद सोनभद्र में सैम एंव मैम बच्चों को सुपोषण हेतु ड्रेगन फु्रंट की खेती के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत डेहरी कला में स्टेडियम व ओपेन जिम निर्माण सहित अन्य कार्यो पर चर्चा की गयी जिस पर मा0 सदस्यगणों ने सहमति व्यक्त की। बैठक के दौरान मा0 सदस्यगणों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की जनपद के जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से शिक्षा स्वास्थ्य व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर जनपद में विशेष कार्य किया जाये।
इस दौरान प्रदेश सरकार के मा0 राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौड़ ने उपस्थित अधिकारिगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि के माध्यम से प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद सोनभद्र का चैमुखी विकास किया जाये जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि के माध्यम से जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में विशेष कार्य किये जाये जिससे की जनपद शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर हो और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जानेे हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाये उन्होने कहा कि जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से माध्यम से जो भी कार्य प्रस्तावित होते है उन कार्यो के टेण्डर आदि की प्रक्रिया ससमय पूर्ण कर ली जाये जिससे की निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित मा0 सभी जनप्रतिनिधगणों के प्रति अपना अभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है उसका अनुपालन सभी अधिकारीगण ससमय सुनिश्चित करेगें और शासन कीे मंशा के अनुरूप कार्यो को ससमय पूर्ण कराया जाये। बैठक के दौरान जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से कराये जा रहे कार्यो को विभिन्न बिन्दुओ कीे विस्तार पूर्वक जानकारी ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री आशीष कुमार ने दी। बैठक के दौरान सम्बन्धित निर्माण एजेन्सीयों के व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।