सफल समाचार
विश्वजीत राय
रामकोला/लक्ष्मीगंज (कुशीनगर)। रामकोला थाना क्षेत्र के फुलवरिया मगरीब गांव में शनिवार सुबह करीब सात बजे नाती को डांटने से नाराज नाना ने सब्बल से ताबड़तोड़ प्रहार कर पत्नी और बेटी को मार डाला। इसके बाद नाती को लेकर साइकिल से भाग निकला। वह बेटी से पहले से ही नाराज था। नाती को डांटने के बाद वह अपना आपा खो बैठा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को बरामद कर शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के फुलवरिया मशरीफ टोला निवासी झोलाछाप इंद्रजीत अली के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी शाहिदा की शादी महराजगंज में हुई है। इंद्रजीत अली शाहिदा के सात साल के बेटे समीर को अपने पास रखकर पढ़ाता है। समीर कक्षा एक में पढ़ता है। इंद्रजीत अली के दोनों बेटे बाहर रहकर कमाते हैं। इंद्रजीत की पहली पत्नी की मौत हाे चुकी है। उससे एक बेटा है, जो इंद्रजीत के साथ नहीं रहता। इन दिनों घर पर इंद्रजीत अली, उसकी पत्नी जाफिरुन निशा (50), बेटी रुबीना (18) तथा सात साल का नाती समीर रहते थे।
एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि समीर सुबह कहीं खेलने चला गया था। देर से आने पर नानी और मौसी डांटने लगीं। इससे गुस्से में आए इंद्रजीत ने सब्बल से पत्नी पर हमला कर दिया। रुबीना ने मां को बचाने का प्रयास किया तो उसके सिर पर भी सब्बल से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे दोनों की मौत हाे गई।