शनिवार की दोपहर घटना स्थल से करीब 50 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र में मिला शव

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

तमकुहीरोड। दवनहा गांव के पास बड़ी गंडक नहर में कूदे 55 वर्षीय व्यक्ति का शव तीसरे दिन शनिवार की दोपहर घटना स्थल से करीब 50 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र में मिला। बिहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। 

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव निवासी सरल पाल बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे थोड़ी देर में घर आने की बात कह कर निकले थे। कई घंटे बाद भी जब घर नहीं लौटे, तो परिवार के लोग उनकी तलाश करने लगे। शाम करीब चार बजे किसी ने बताया कि दवनहा स्थित बड़ी गंडक के किनारे एक साइकिल, मोबाइल, चश्मा, गमछा और चप्पल पड़ा है। उनका पुत्र आनंद कुमार पाल गांव के प्रधान प्रतिनिधि शंभु यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, तो सभी सामान की पहचान की। उन लोगों ने इसकी सूचना 112 पर और सेवरही पुलिस को दी। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह की अगुवाई में पहुंची सेवरही पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनका पता नहीं चला।

पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन शुक्रवार को घर वालों ने उन्हें घटनास्थल से जीरो बाड़ी तक खोज की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। देर शाम कमांडर जयप्रकाश कुमार में 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम गांव पहुंची। शनिवार की सुबह दो नाव से नहर में उतर कर उनकी तलाश शुरू की। दोपहर में सूचना मिली कि गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र से गुजर रही बड़ी गंडक में एक व्यक्ति का शव होने की जानकारी मिली। बिहार की माझा पुलिस ने नहर से निकलवा कर कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र व उनके परिजन वहां पहुंच कर शव की शिनाख्त की। उसके बाद माझा पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *