सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। घर में सो रही महिला के साथ वार्ड के कुछ युवकों ने बदसलूकी की। विरोध करने पर महिला को दरवाजे पर खींचकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। सीओ के आदेश के बाद पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है।
तमकुहीराज कस्बे के एक मोहल्ले की महिला ने पुलिस को बताया कि 16 दिन पूर्व शाम को अपने घर में सो रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के चार लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर टिप्पणी करने लगे। महिला ने इसका विरोध किया और दरवाजे से जाने को बोली। इससे नाराज युवकों ने महिला को घर से बाहर निकालकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया। घायल महिला का इलाज सीएचसी में हुआ। पुलिस सुलह के लिए दबाव बना रही थी लेकिन, महिला केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ी रही। सीओ के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार की देर शाम अमलेश बारी, मिथलेश बारी, पवन रावत और साहिल रावत पर केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।