सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। शादी होने के बाद महिला के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पति-पत्नी के रिश्ते के बीच दरार पैदा करने वाले तीन युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर तमकुहीराज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। तीनों युवक महिला के मायके के रहने वाले हैं। विरोध करने पर आरोपी महिला के पति को धमकी दे रहे हैं।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के डिबनी बंजरवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले में की है। करीब दो महीने से गांव के तीन युवक उसकी बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लिए हैं और अश्लील फोटो अपलोड कर रहे हैं। इस अकाउंट से उसके दामाद को भी जोड़ दिए हैं। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। रिश्तेदारों की मौजूदगी में कई बार दामाद को समझाने का प्रयास किया गया, तब बात बनी। दामाद ने एक आरोपी को फोन कर इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे।
तीनों युवकों की करतूत से तंग आकर पिता ने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई के बजाय दस दिन तक पुलिस दौड़ाती रही। पुलिस की कार्यशैली से नाराज पिता ने एसपी धवल जायसवाल से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गांव के रूस्तम, जाकिर हुसैन और जियाउल पर आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। तमकुहीराज थाने के इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।