सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मईल। ज्ञान छपरा गांव में रास्ते पर हाईटेंशन तार टूट कर गिरा था। शनिवार को इसकी चपेट में आने से चाचा-भतीजा झुलस गए। जिनका इलाज प्राइवेट चिकित्सक के यहां हुआ। मईल थाना क्षेत्र के ज्ञान छपरा गांव में शनिवार को 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर रास्ते के बीच में गिरा था।
उसी समय लल्लू पांडेय व देवा पांडेय जा रहे थे। दोनों बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गए। गांव के लोगों का आरोप है कि तार जर्जर हो गया है। आए दिन तार टूट कर गिरता रहता है। विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं बदला जा रहा है, जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है।