सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। तरकुलवा विकास खंड के ग्राम पंचायत अहिरौली निवासी युवक की डेंगू के चपेट में आने से इलाज के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौत हो गई। यह सूचना जब गांव पहुंची तो परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अहिरौली गांव के रहने वाले राजा बाबू (30) पुत्र स्व. मुन्ना राम सपरिवार छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता था। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। 15 दिन पूर्व राजा बाबू बुखार से पीड़ित हो गया। घरवालों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई। शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।