सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। भलुअनी कस्बा निवासी शिवशंकर गोंड की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी सहित गंभीर धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में शिवशंकर गोंड का कहना है कि 13 सितंबर को वह अपनी दुकान पर था।
इसी बीच तीन लोगों ने चाकू, डंडा आदि लेकर हमला बोल दिया। सभी ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कस्बा के ही चाइना, अंबुज विश्वकर्मा और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज किया गया है।