पड़ोसियों की माने तो दोनो भाइयों में दो महीनों से कसया के जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था जमीन के लालच में बड़े ने फावड़े से काट डाला, बहू पर भी किए वार, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

पड़ोसियों की माने तो दोनो भाइयों में दो महीनों से कसया के जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था। थाने पर भी कई बार समझौता हो चुका है। दोनो भाइयों का कई बार शांति भंग में चालान भी हो चुका है।   

कुशीनगर के कसया नगर के वार्ड नं.18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में सवा कट्ठा जमीन की लालच में आकर राजेंद्र गुप्ता (50) ने अपने सगे भाई रूदल गुप्ता (40) को फावड़ा से काट कर हत्या कर दी। उसकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया, जो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना शनिवार की देर रात 12 बजे की है।

देवरिया जिले स्थिति तरकुलवा के मूलनिवासी दोनो भाई के नाम से वर्षों पहले कसया नगर के सपहां मार्ग स्थित ढाई कट्ठा जमीन बैनामा हुई थी और उस जमीन पर मकान भी बन गया था। जहां रूदल के बड़ा भाई राजेन्द्र रहता था और रूदल अपने बुआ के यहां तुर्कपट्टी में नेवासा पर रहते थे। दस दिनों से रोज सुबह तुर्कपट्टी से अपने पत्नी के साथ कसया आते थे। उनका लड़का रोज साम को खाना पहुंचा देता था। रात भर कसया रुकते थे।

रूदल मकान के बाहर चौकी पर सो रहे थे, वहीं बगल में उनका भाई राजेन्द्र जमीन पर सो रहा था। शनिवार की देर रात समय करीब 12 बजे राजेन्द्र ने रूदल और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे रूदल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुचाया जहां, डॉक्टर ने रूदल को मृत घोषित कर दिया व उसके पत्नी ज्ञानती को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पड़ोसियों की माने तो दोनो भाइयों में दो महीनों से कसया के जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था। थाने पर भी कई बार समझौता हो चुका है। दोनो भाइयों का कई बार शांति भंग में चालान भी हो चुका है। शनिवार को भी दोनों भाइयों को थाने पर बुलाया गया था। एसओ कसया डॉ. अशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *