सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर में ऑटो लेकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए तीन मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
गोरखपुर शहर में किराये पर ऑटो लेकर लूट करने वाले दो बदमाशों को कैंट पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए तीन मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नौसड़ निवासी अमित कुमार गौड़ व लालडिग्गी निवासी भकालू के रूप में हुई है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई से प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि काली मंदिर के पास पन्नेलाल से बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। दोनों ऑटो से वारदात की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात के समय सड़क पर चलने वाले राहगीरों से मोबाइल व अन्य सामग्री छीन कर भाग जाते हैं।
रात के समय हम लोग काली मंदिर के पास पहुंचे तो वहां एक लड़का आया और हमारे ऑटो में बैठने ही जा रहा था कि तभी हम लोग मौके का फायदा उठाते हुए मोबाइल छीन लिए और भागने लगे, तभी लड़के द्वारा चलती हुई ऑटो को पीछे से पकड़ लिया गया, जिससे गिरकर उसे चोटें भी आई थी।