कुशीनगर: गन्ने के मूल्य में मात्र 20 रुपये की वृद्धि पर बिफरे व्यापारी और किसान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: गन्ने के मूल्य में मात्र 20 रुपये की वृद्धि पर बिफरे व्यापारी और किसान

पडरौना। नगर के सुभाष चौक स्थित केन यूनियन परिसर में शुक्रवार को भारतीय उद्योग एकीकरण व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी और किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य चार सौ रुपये करने की मांग की।

संगठन के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल ने कहा कि सरकार चीनी मिल मालिक को फायदा पहुंचने में लगी है। इसी लिए प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य महज 20 रुपये की बढ़ोतरी कर किसान को छलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में खेती की लागत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उसके हिसाब से गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। इस दौरान वीरेंद्र ओझा, दिलीप सिंह, रामप्रीत यादव, सुदामा सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये करने की मांग

 

तमकुहीरोड। प्रदेश सरकार की ओर से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि को नाकाफी बताते हुए किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।

क्षेत्र के अनिल पटेल, जिला पंचायत सदस्य शर्मा यादव, गोरख निषाद, दिवाकर दत्त, पन्नालाल यादव किसानों ने कहा कि सेवरही गन्ना बहुल क्षेत्र है। यहां पिपराघाट, अहिरौलीदान, दाहूगंज, राजपुर खाश, व्रह्मपुर, पिरोजहा, सुमही संतपट्टी, टिकुलिया, बभनौली, तरयासुजान, जमुआन, महुअवा खुर्द सहित अन्य गांवों में लगभग 23 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गन्ने की खेती की जाती है। उनका कहना है कि खाद, बीज,

 

तमकुहीरोड। प्रदेश सरकार की ओर से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि को नाकाफी बताते हुए किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।

क्षेत्र के अनिल पटेल, जिला पंचायत सदस्य शर्मा यादव, गोरख निषाद, दिवाकर दत्त, पन्नालाल यादव किसानों ने कहा कि सेवरही गन्ना बहुल क्षेत्र है। यहां पिपराघाट, अहिरौलीदान, दाहूगंज, राजपुर खाश, व्रह्मपुर, पिरोजहा, सुमही संतपट्टी, टिकुलिया, बभनौली, तरयासुजान, जमुआन, महुअवा खुर्द सहित अन्य गांवों में लगभग 23 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गन्ने की खेती की जाती है। उनका कहना है कि खाद, बीज, डीजल सहित अन्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन गन्ना मूल्य में मात्र 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करना गन्ना किसानों के साथ अन्याय है। इन लोगों ने प्रदेश सरकार से गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *