विद्युत कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

विद्युत  कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

ओबरा/सोनभद्र -ओबरा नगर गांधी मैदान परिसर स्टेज पर रविवार को विद्युत उत्पादन अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी। इस मौके पर कर्मियों ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की।भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर विद्युत उत्पादन अधिकारी व कर्मचारियों पूजा-अर्चना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग के सी0जी0एम0 राधे मोहन,विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता ए0 के0 राय,ने कहा कि श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया था। मुख्य अतिथि सी0जी0एम0 राधे मोहन,ने भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि उन्होंने भगवान ब्रह्मा के साथ मिलकर इस सृष्टि का निर्माण किया था।महाप्रबंधक जबर सिंह,योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी लोगों पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा बनी रहे।संजय महतो अधिशासी अभियंता,बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूजन हवन के बाद आपस में प्रसाद वितरित कर एक दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी मौके पर विद्युत उत्पादन के कर्मचारी/अधिकारी सदानंद यादव,अजय शर्मा,एई शैलजा कांत उपाध्याय,जेई विशाल प्रसाद,अंकित कुमार, पंकज सिंह,के0 के0 पासवान,राम सजीवन एवं विद्युत उत्पादन के कर्मचारी और अधिकारी विश्वकर्मा पूजा में उत्साह के साथ शामिल हुए। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *