सफल समाचार
विश्वजीत राय
तमकुहीराज/गंगुआ बाजार। तमकुही क्षेत्र के पखियहवा उर्फ करजहां में तैनात सचिव भूपनारायण राव को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। उन पर क्लस्टर के ग्राम प्रधानों से अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सचिव के मनमानेपन से तंग ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष रजनीश कुमार राय के नेतृत्व में लामबंद होकर 13 सितंबर को मुख्यमंत्री, देवरिया के सांसद, स्थानीय विधायक और तमकुहीराज के ब्लॉक प्रमुख को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रधान संघ ने 19 सितंबर को सचिव के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का भी एलान किया था।
बताया जा रहा है कि बीते छह सितंबर को सोशल मीडिया पर 10 मिनट 46 सेकेंड की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसमें कमीशन के लेन-देन के लिए सचिव भूपनारायण राव और पखियहवा उर्फ करजहां के प्रधान प्रतिनिधि के बीच अमर्यादित बातचीत करने की बात कही गई थी। उसे अमर उजाला ने सात सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। प्रधान संघ तमकुहीराज का आरोप है कि विकास खंड में तैनात सचिव अपने क्लस्टर के ग्राम प्रधानों का विभिन्न तरीके से उत्पीड़न कर रहे थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने सचिव को निलंबित कर दिया। प्रधान संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने बताया 19 सितंबर को प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।