मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मूक बधिर (दिव्यांग) विद्यालय का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

सीएम ने कहा कि गोरखपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों का जीडीए और नगर निगम के सहयोग से कायाकल्प कराया जा रहा है। उन्हें हाईक्लास पब्लिक स्कूल जैसा बनाने का कार्य हो रहा है। इसी तरह इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मूक बधिर (दिव्यांग) विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने हुमायूंपुर मोहल्ले में स्थित मूक बधिर विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा और सराहना की।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों का जीडीए और नगर निगम के सहयोग से कायाकल्प कराया जा रहा है। उन्हें हाईक्लास पब्लिक स्कूल जैसा बनाने का कार्य हो रहा है। इसी तरह इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज है तो साथ ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी बन रहा है। सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय बन गया है। फर्टिलाइजर कैंपस में सैनिक स्कूल बन रहा है। यही नहीं, यह चार विश्वविद्यालयों वाला शहर भी है।

बता दें कि रविवार की देर रात नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ नगर निगम की टीम ने इलाके का निरीक्षण किया था। उन्होंने साफ-सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *