सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया। बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय कसया के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय व मंत्री आनंद राय पर हड़ताल के दौरान न्यायिक कार्य करने का आरोप लगा था। इस पर बार एसोसिएशन ने संघ के चुनाव मतदान से वंचित करते हुए न्यायिक कार्य करने पर 31 अक्तूबर तक रोक लगाते हुए दोनों अधिवक्ताओं पर सात-सात हजार रुपये का अर्थदंड लगाया था।
इस कार्रवाई के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष व मंत्री ने प्रदेश बार कौंसिल को पत्रक देकर अपना पक्ष रखा। बार कौंसिल ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी तथ्यों के अवलोकन किया। इसके बाद कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कसया कुशीनगर ने प्रस्ताव पारित कर 19 सितंबर को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय व पूर्व महामंत्री आनंद राय को पूर्ववत की भांति बहाल कर दिया है।
इस संंबंध में राज्य विधि परिषद उत्तर प्रदेश शिव किशोर गोंड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आदेश से किसी पक्षकार को कोई आपत्ति होने पर आदेश का अनुपालन कर अपना पक्ष प्रस्तुत क़र सकता है।