सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बृहस्पतिवार को विकास भवन परिसर में धरने का आयोजन किया। वक्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और अंत में रैली निकाल कलक्ट्रेट जाकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
धरने में नवीन चौरसिया ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के अस्मिता एवं अस्तित्व की लड़ाई है। अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा। रामदेव सिंह ने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने का जो आदेश दिया है उसे तत्काल निरस्त किया जाए। सफाई कर्मियों का वेतन पहली तारीख को जारी किया जाए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों ने बीते 27 जून को लखनऊ में हुंकार रैली करके एवं 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में ऐतिहासिक पेंशन अधिकार महारैली आयोजित करके अपनी ताकत दिखा दी है। अक्तूबर व नवंबर माह में आंदोलन की नई रणनीति के तहत संघर्ष छेड़ा जाएगा। सभा को सन्नी कुमार, निर्भय नारायण सिंह, रमेश कुमार यादव, रमेश गौतम, सुशील राय आदि ने संबोधित किया।