सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण के निर्देश पर गोरखपुर से गोंडा रेल खंड के बीच सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कैटरिंग आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 250 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। कुछ लोगों ने अपने सामान भी बुक नहीं कराए थे। रेल प्रशासन ने इन यात्रियों से 1,61,640 रुपये का राजस्व वसूला।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियों में बिना टिकट यात्रियों के चलने से टिकट धारक यात्रियों तथा आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को असुविधा होती है। इसके अलावा रेल राजस्व की भी क्षति होती है। इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के टिकट जांच अभियान मंडलों के विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों में आगे भी चलाने के निर्देश दिए गए हैं।