प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 7.56 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण बंजरिया से शुरू कर दिया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

सलेमपुर। सलेमपुर से माथापार चेरो तक की सड़क अब दो लेन की होगी। सांसद के गांव होकर जाने वाली सड़क सिंगल लेन होने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सांसद के प्रयास से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 7.56 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण बंजरिया से शुरू कर दिया है

सलेमपुर से चेरो तक की सड़क सिंगल लेन थी, जो काफी दिनों से जर्जर थी, इसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करा रहा है। 7.56 करोड़ की लागत से बन रही सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। 17 अगस्त 2024 तक यह सड़क बन जाएगी। टू लेन की सड़क बनने के बाद लोगों की राह आसान हो जाएगी। इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी, वहीं आना जाना सुगम हो जाएगा। इस सड़क से बभनौली, ठोका वंशी, पकड़ी, माथापार, खाजे गढ़वा, ठाकुर गौरी, माथापार, इटहुआ चंदौली, चेरो चकरा गोसाईं, बरठी, बरठा बाबू गांव के लोग आते-जाते हैं। वहीं, केंद्रीय विद्यालय चेरो में सलेमपुर से छात्र आते जाते हैं। सड़क सिंगल होने से भारी वाहनों को पास लेने में दिक्कत होती है। बभनौली गांव निवासी कांग्रेस नेता डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, चेरो के मैनेजर यादव, सुबोध श्रीवास्तव, ईश्वर यादव आदि लोगों ने कहा कि सड़क चौड़ी होने से आने-जाने में समय की बचत होगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की एई श्वेता मौर्या ने बताया कि यह सड़क नई तकनीक से बनाई जाएगी। 17 अगस्त 2024 तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *