बाराबंकी में पशु तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गए जबकि चार अन्य को गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में आधी रात बाद हुई पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए जबकि चार अन्य गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान दो फरार भी हो गए।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बनवा रोड पर प्रतिबंधित पशुओं के बंधे हैं। पता चला कि पशुओं का वध किया जाना है। इसे लेकर स्वाट टीम, जहांगीराबाद तथा घुंघटेर देने पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की तो कुछ बदमाश दिखे। पुलिस ने पशु तस्करों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। आखिरकार पुलिस ने मौके से छह लोगों को दबोच लिया। घायलों की पहचान नूर आलम उर्फ नूरे पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज व हफीजुल्ला उर्फ कमाल तकिया थाना देवा के रूप में हुई।

जबकि शाहिद अली निवासी आलापुर शहर कोतवाली, महबूब आलम निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा, आलोक कुमार उर्फ सोनू निवासी पलिया मसूदपुर थाना जहांगीराबाद, मिथुन कुमार उर्फ मामा निवासी नटखेड़ा थाना गुडम्बा जिला लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से तीन तमंचे बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस की सप्लाई लखनऊ तक की जाती थी। इनका अपराधिक इतिहास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *