ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा लगातार विद्युत विभाग के कार्य में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा की बात करते आये हैं

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

ऊर्जा मंत्री की चेतावनी लगता है कुछ विद्युत कर्मियों ने सुनी नहीं थी।

तो ख़ामियाज़ा तो भुगतना ही पड़ेगा…

ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा लगातार विद्युत विभाग के कार्य में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा की बात करते आये हैं।

समय समय पर इसके विरुद्ध आचरण करने वालों पर कार्यवाही भी करते आये हैं। लेकिन विभाग में कुछ कर्मियों और अधिकारियों के चलते जो विभाग की बदनामी हो रही है उससे नाराज़ होकर ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों अंतिम चेतावनी दे डाली।

1. शक्ति भवन में मुख्यालय कर्मियों के यूनियन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा था कि समझाने बुझाने का समय अब गया। गलती करने वालों पर अब सख़्त कार्यवाही होगी।
2. उसी प्रकार गोमतीनगर स्थित नगरीय निदेशालय में आयोजित ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों के वर्कशॉप में ग़लत बिल बनाने और समय पर सेवाएँ न देने के कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा था कि लापरवाही और भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। सभी लोग सावधान हो जाँय।

लगता है ऊर्जा मंत्री की यह चेतावनी कुछ लोगों पर बे- असर रही। इसीलिए पिछले कुछ ही दिनों में कई अधिकारियों और कर्मचारिओं पर कड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *